मुँह फेर जिधर देखु

मुँह फेर जिधर देखु मुझे तू ही नज़र आये
हम छोड़के दर तेरा अब और किधर जाये
मुरलीवाला नज़र आये मेरा प्यारा नाज़र आये

गैरो ने ठुकराया अपने भी बदल गये है
हम साथ चले जिनके वो दूर निकल गये है
तेरे ही करम पर हूँ , तू बकश या ठुकराये
मुँह फेर जिधर......

माना के मैं पापी हूँ मुझे खबर गुनायो की
बस इतनी सजा देना मुझे मेरे गुनायो की
तेरे दर हो सर मेरा , और साँस में तू आये
मुँह फेर जिधर.....

हम ख़ाख़ नशीनो की क्या खूब तमना है
तेरे नाम पे जीना है तेरे नाम पे मरना है
मरना है तो तेरी , चोखट पे ही मर जाये
मुँह फेर जिधर.....

बोल बांके बिहारी लाल की जय
जय जय श्री राधे

download bhajan lyrics (1523 downloads)