छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है,
भोले की पूजा करती है शिव शंकर को मनाती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है.....
वह फूल बगिया में जाती है डलियां में फूल ले आती है,
फूलों का हार बना कर के शिव को पहनाया करती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है.....
वह गंगा तट पर जाती ही गंगा जल भर ले आती है,
गंगाजल ला करके अपने भोले को खूब चढ़ाती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है.....
वह घिस घिस चंदन लाती थी भोले को तिलक लगाती है,
चंदन का तिलक लगाकर के भोले को खूब सजाती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है.....
वह बागों अंदर जाती थी और बेलपत्र ले आती है,
वह बेलपत्र ले जाकर के भूले को खुश कर देती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है.....
वह गौशाला में जाती थी और गैया का दूध ले आती है,
गैया के दूध को लाकर के भूले स्नान कराती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है.....
खुश होकर शिव वरदान दिया भक्ति का भाग पहचान लिया,
संतो और भक्तों के संग में शिव का गुण गाया करती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है.....