मीठी मीठी बंसी बजे रे वृंदावन में

मीठी मीठी बंसी बजे रे वृंदावन में,

ललिता प्यारी नाचे विशाखा प्यारी नाचे,
राधे प्यारी नाचे मोहन के संग में,
मीठी मीठी बंसी बजे वृन्दावन में,

गवाला प्यारे नाचे ग्वालिन प्यारी नाचे,
मुरली सुन नाचे मोर मधुवन में,
मीठी मीठी बंसी बजे रे वृंदावन में

हो गोपी संग रास रचावे सावरियां,
हो राधा संग श्याम की जोगी जाची है मन में,
मीठी मीठी बंसी बजे रे वृंदावन में
श्रेणी
download bhajan lyrics (982 downloads)