किशोरी अब मेरा जीवन सहारे आप के ही है

किशोरी अब मेरा जीवन सहारे आप के ही है ,
सम्बालो तो सम्बल जाऊ बिगाड़ो तो बिगड़ जाऊ,
खिलौना हु तेरा राधे बनाया आप ने ही है
किशोरी अब मेरा जीवन सहारे आप के ही है ,

किये है पाप बहुते रे इन्हें गिन न हे राधे,
के मुझ पापी को सम्बाला है ये रेहमत आप की ही है,
किशोरी अब मेरा जीवन सहारे आप के ही है ,

तेरी करुना मेरी राधे व्यान न कर सकु मुख से,
शरण में आ पड़ा तेरी इशारा आप का ही है
किशोरी अब मेरा जीवन सहारे आप के ही है ,

धाव पर है लगी बाजी न कर वाओ मेरी हांसी,
मेरी इस अटकी नैया को किनारा आप से ही है
किशोरी अब मेरा जीवन सहारे आप के ही है ,

तेरे बरसाने में बस ना है माधव दास की ख्वाईश,
तेरी चोकठ पे निकले दम ये ईशा आखिरी ही है
किशोरी अब मेरा जीवन सहारे आप के ही है ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (604 downloads)