बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे

बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे....

मेरी भक्ति मेरा अन धन,
प्यारो लगे प्यारो वृन्दावन,
राधे राधे जपन करूँ मैं,
विपदा बाधा ख़तम करूँ मैं,
जीवन नैया निर्भय चलती राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे....

बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे

जगत मोहिनी कृष्ण कन्हैया,
कृष्ण मोहिनी राधे मैया,
मधुर मधुर बाजे पैजनिया,
यमुना तीर कदम्ब की छइयां,
रास बिहारी पीछे आगे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे....

बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे

युगल छवि के दर्शन पाऊं,
लेहरी मैं बलिहारी जाऊं,
चरणों की रज शीश लगाऊं,
शाम सवेरे महिमा गाऊं,
टेर सुनो भव पीर हरो श्री राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे....

बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे
श्रेणी
download bhajan lyrics (448 downloads)