जपो रे मन श्याम की माला

जय जय श्याम..जय जय श्याम..
जय जय श्याम..जय जय श्याम..

जपो रे मन श्याम की माला
बने तेरा रखवाला
जीवन सँवारे तेरा सांवरा

सच्चे मन से श्याम का तू ध्यान धरले
श्याम रस माधुरी का पान कर ले
श्याम की लीला का तू बखान कर ले
अपना भी कुछ कल्याण कर ले
जपो रे मन श्याम की माला
बने तेरा रखवाला
जीवन सँवारे तेरा सांवरा

श्याम गुण गाले तेरे काम आएगा
जब भी पुकारो बाबा श्याम आएगा
मन की मुरादें पूरी कर जायेगा
खाली झोली श्याम तेरी भर जायेगा
जपो रे मन श्याम की माला
बने तेरा रखवाला
जीवन सँवारे तेरा सांवरा

नाम धन मन की तिजोरी में तू धर
धीरे धीरे इसका तू देखेगा असर
नहीं किसी दुसरे के छीनने का डर
इसके सहारे भव जाएगा तू तर
जपो रे मन श्याम की माला
बने तेरा रखवाला
जीवन सँवारे तेरा सांवरा

जपले रे जीवन संवर जाएगा
काम तेरा बिगड़ा सुधर जायेगा
इधर जायेगा न उधर जायेगा
बिन्नू श्याम प्यारे के तू घर जायेगा
जपो रे मन श्याम की माला
बने तेरा रखवाला
जीवन सँवारे तेरा सांवरा

संपर्क - +919339973957
download bhajan lyrics (1282 downloads)