नैन मोटे बाल घुंघराले बंसी के बजाने वाले

नैन मोटे बाल घुंघराले बंसी के बजाने वाले....

श्याम तेरी मोहब्बत की मारी,
बागों में फिरू मारी मारी,
माली बन के आजा मेरे प्यारे मुरली के बजाने वाले,
नैन मोटे बाल घुंघराले बंसी के बजाने वाले....

श्याम तेरी मोहब्बत की मारी,
जमुना पर फिरू मारी मारी,
धोबी बन के आजा मेरे प्यारे मुरली के बजाने वाले,
नैन मोटे बाल घुंघराले बंसी के बजाने वाले....

श्याम तेरी मोहब्बत के मारी,
कुओं पर फिरू मारी मारी,
धीमर बन के आजा मेरे प्यारे मुरली के बजाने वाले,
नैन मोटे बाल घुंघराले बंसी के बजाने वाले....

श्याम तेरी मोहब्बत की मारी,
महलों में फिरू मारी मारी,
कान्हा बन के आजा मेरे प्यारे मुरली के बजाने वाले,
नैन मोटे बाल घुंघराले बंसी के बजाने वाले....

श्याम तेरी मोहब्बत के मारी,
मंदिरों में फिरू मारी मारी,
मोहे दरस दिखा जा मेरे प्यारे मुरली के बजाने वाले,
नैन मोटे बाल घुंघराले बंसी के बजाने वाले,
छलिया बन के आजा मेरे प्यारे मुरली के बजाने वाले....
श्रेणी
download bhajan lyrics (411 downloads)