किशोरी तुम्हारे चरनन में

बीत जाए, यह जीवन हमारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में ll
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,
श्री राधे, तुम्हारे चरनन में* l
बीत जाए, यह जीवन,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
राधा नाम का, चढ़ता नशा रहे l
द्वार पे तेरे, दास खड़ा रहे ll
राधा नाम का, ले के सहारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,,,
बीत जाए, यह जीवन,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
राधा नाम मेरी, रसना बोले l
हो के मस्त बृज, गलियन में डोले ll
वहीं मिल जाए, नंद दुलारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,,,
बीत जाए, यह जीवन,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
तेरे दर्श की, प्यास लगी है l
मदन की तुमसे, आस लगी है ll
मैं तो मर के, भी रहूँ तुम्हारा,
किशोरी, तुम्हारे चरनन में,,,
बीत जाए, यह जीवन,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (373 downloads)