पूजा मेरी स्वीकार करो

पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा मेरी स्वीकार करो,
हे दुख भंजन हे शिव नंदन,
मुझपे भी उपकार करो,
पूजा मेरी स्वीकार करो....

तुम विनायक सबके सहायक,
तुम ही हो सृजनहार,
समय बुरा ना आए उसका,
जो ध्याये तुमको बारंबार,
करूं वंदन मैं भी निस दिन,
सर से दुखों का भार हरो,
पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा मेरी स्वीकार करो....

ज्योतिर्मयी है छवि तुम्हारी,
करे नाश सब अंधकार,
विश्व के पालक तुम गणनायक,
तुम्हारे चरणों में खुशियों का अम्बार,
जोत अलख जगाऊं मैं निस दिन,
दूर मेरे भी मन के अंधियार करो,,
पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा मेरी स्वीकार करो....

आनंद हो तुम परमानंद हो,
हो सब सुखों का सार,
हे विघ्नहर्ता विघ्न तुम हरते,
भव से लगाते पार,
आकर थामों पतवार मेरी भी,
स्वामी मेरा भी उद्धार करो,
पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा राजीव की स्वीकार करो....

पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा मेरी स्वीकार करो,
हे दुख भंजन हे शिव नंदन,
मुझपे भी उपकार करो,
पूजा मेरी स्वीकार करो....

©राजीव त्यागी
श्रेणी
download bhajan lyrics (380 downloads)