खाटू वाले श्याम रखवाले

खाटू वाले श्याम रखवाले है तेरे हवाले मेरी भाग डोर है,
तेरे हाथो में हमारी बाबा डोर है,

छोटा सा मैंने एक खवाब बनाया तेरे नाम से उसको सजाया,
नाम के तेरे मैं मतवाली न मुझसे भजति ताली,
तू ही तो है मैं जिसकी पुजारन इशारो पे नाचन हे सातो चितचोर है,
तेरे हाथो में हमारी बाबा डोर है,

मन मंदिर में तुमको बिठा कर,
प्यार का दीप मैंने जगाया,
रोशन होती दुनिया मेरी जोत से तेरी श्याम,
जगा दीपक प्रकाश का मेरे किरपा से तेरे लगे मैना मेरी और है,
तेरे हाथो में हमारी बाबा डोर है,

नैनो का तेरे मैं कजरा चुरा के तुम को लगाउ मैं तो श्याम,
तेरी सूंदर शवि खाटू निहारती जाऊ,
कभी छुपके कभी छुप छुपके पलकों से कभी तकते तुम्हे हो गई बोर है,
तेरे हाथो में हमारी बाबा डोर है,

download bhajan lyrics (863 downloads)