हम हाथ उठा कर कहते हैं हम हो गए राधा रानी,
हम हो गए राधा रानी के हम हो गए राधा रानी के....
राधे बरसाने वाली के,
राधे संतों की प्यारी के,
राधे बृजभान दुलारी के राधे बरसाने वाली के....
हम गली-गली में कहते हैं,
हम डगर डगर में कहते हैं,
हम नगर नगर में कहते हैं हम हो गए राधा रानी के....
हम कल भी राधा रानी के,
हम आज भी राधा रानी के,
हम कल थे राधा रानी के,
हम आज भी राधा रानी के,
हम हाथ उठा कर कहते हैं सदा रहेंगे राधा रानी के....
कोई भला कहे कोई बुरा कहे,
अजी कहता है तो कहता रहे,
हम नाच नाच कर कहते हैं हम हो गए राधा रानी के.....