पायलिया बजनी ला दो हरी

पायलिया बजनी ला दो हरी,
मुझे ला दो हरी पहना दो हरी,
पायलिया बजनी ला दो हरी.....

पायलिया पहन मैं तो बगियन गई,
मालिन देखे खड़ी मुस्कामें हरी,
पायलिया बजनी ला दो हरी.....

पायलिया पहन मैं तो जमुना गई,
गोपियां देखें खड़ी मुस्कामें हरी,
पायलिया बजनी ला दो हरी.....

पायलिया पहन मैं तो मधुबन गई,
सखियां देखे खड़ी मुस्कामें हरी,
पायलिया बजनी ला दो हरी.....

पायलिया पहन मैं तो पनघट गई,
ब्रज नारी देखें खड़ी मुस्कामें हरी,
पायलिया बजनी ला दो हरी.....

पायलिया पहन मैं तो महलों गई,
मैया देखे खड़ी मुस्कामें हरी,
पायलिया बजनी ला दो हरी.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (450 downloads)