मेरी नैया पार लगा दे

जय शिव शंकर जय जय भोले जय जय भोले भंडारी,
नीलकंठ हे महादेव हे जय जय भोले भंडारी,
मेरी नैया पार लगा दे ओ भोले भंडारी,
मेरी बिगड़ी बात बना दे रे ओ भोले भंडारी,
मेरी नैया पार लगा दे ओ भोले भंडारी.....

मैं जल का लोटा लायी रे ओ भोले भंडारी,
मैं तो तुम्हे नहलाने आयी रे ओ भोले भंडारी....

मैं घिस घिस चंदन लायी रे ओ भोले भंडारी,
मैं तिलक लगाने आयी रे ओ भोले भंडारी....

मैं दूध कटोरा लायी रे ओ भोले भंडारी,
मैं तुम्हे पिलाने आयी रे ओ भोले भंडारी....

मैं भांग धतुरा लायी रे ओ भोले भंडारी,
मैं तुम्हे खिलाने आयी रे ओ भोले भंडारी....

मैं संग में संगत लायी रे ओ भोले भंडारी,
मैं तुम्हे मनाने आयी रे ओ भोले भंडारी.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (421 downloads)