भोले जी नाचे है सावन में

भोले जी नाचे है सावन में,
पार्वती भी संग में नाचे,
शम्भू के संग श्रृष्टि नाचे,
शंकर बसे नाम रावण में,
भोले जी नाचे है सावन में....

ब्रम्हा जी ब्रम्ह लोक से आये,
विष्णु जी वैकुण्ठ छोड़ के आये,
स्वर्ग पाताल नरक सारे ही,
भोले जी कि महिमा गाये,
बम बम भोले का नाद बजाकर,
नंदी नाचे सावन में,
भोले जी नाचे है सावन में....

कावड़ीयो के घाव देखकर,
कावड़ का ये चाव देखकर,
पक्षी पेड़ फुल भी देखो,
झूम रहे है कावड देखकर,
हर चेला मेरे भोले नाथ का,
झूम रहा है सावन में,
भोले जी नाचे है सावन में.....

महाशिवरात्रि पावन है आई,
होनि है भोले कि देखो सगाई,
गले नाग भी साथ में नाचे,
भुत प्रेत पिशाच भी नाचे,
धरती और अम्बर भी नाचे,
नाचे दुनिया सावन में,
भोले जी नाचे है सावन में.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (347 downloads)