तेरी प्रीत में सांवरिया खो गया

तेरी प्रीत में सांवरिया खो गया,
जपे राधा ही राधा तेरा हो गया,
तेरी प्रीत में सांवरिया खो गया

तुझसे मिलने की आस जगी है उठी मन में जो पीड जगी है
अपनी सुध बुध कन्हिया ये खो गया
जपे राधा ही राधा तेरा हो गया,

तेरे नैनो ने कर डाला जादू संवारे तोपे जीवन लुटा दू ,
वृंदावन जो तेरा आना हो गया
जपे राधा ही राधा तेरा हो गया,

राधे राधे जपे ये जग सारा
संवारा तेरी प्रीत का मारा
मन की माला में नाम पिरो गया
जपे राधा ही राधा तेरा हो गया,

आरजू तुझसे मिलने की आजा
अपनी प्यारी छवि को दिखा जा
नागर सांवरियां राधा का हो गया
जपे राधा ही राधा तेरा हो गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (691 downloads)