दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में

ऐ दुनिया वालों आओ खाटू की नगरी में,
खुशियों की लहर दौड़ी हर एक गली गली में,
और झूम झूम के सब ये कहते हैं मस्ती में,
दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में.....  

जो मांगोगे मिलेगा अर्ज़ी लगा के देखो,
एक बार सांवरे के दर पे तो आके देखो,
किस्मत वाले हैं वो जो शरण में इनकी आये,
दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में.....  

गिरते हुए प्राणी को बाबा संभालते हैं,
सच्चा दर है इनका संकट ये काटते हैं,
एक बार आजाओ तुम खाटू के मंदिर में,
दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में.....  

दीवानो आओ देखो क्या धूम मच रही है,
मेरे खाटू श्याम जैसा दाता कोई नहीं है,
और देखो इस ख़ुशी में महफ़िल सजी हुई है,
दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में......  

कृपा है जो तुम्हारी उसको बनाये रखना,
श्रेया श्रद्धा को बाबा सेवक बनाये रखना,
हर ग्यारस को बाबा खाटू बुलाते रहना,
दूल्हा बने हैं बाबा खाटू की नगरी में......  
download bhajan lyrics (402 downloads)