देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
हर भगतो का होता बेडा पार है,
हारे का साथी ये लखदातार है,
सारी दुनिया करती जय जय कार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
अगर तुम्हे विश्वाश न हो तो आजमा के देख,
सँवारे की चौकठ पे तू शीश निभा कर देख,
आंख झपकते भर देता भण्डार है,
हर भगतो का होता बेडा पार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
भाव का भूखा है मेरा सांवरियां सरकार,
सोना चाँदी हीरा मोती है सभी बेकार,
प्रेम भरी आवाज की दरकार है,
हर भगतो का होता बेडा पार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
ज़िंदगी से हार कर जो कोई आता है,
लेते है अपनी शरण में मन भा जाता है,
होने लगती खुशियों की बोशार है
हर भगतो का होता बेडा पार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,
लड़ खडाते जब कभी ये हाथ दर लेता,
लेके खुद पतवार ये नाइयाँ को है खेता,
इसा प्यारा मेरा श्याम सरकार है,
हर भगतो का होता बेडा पार है,
देखो प्यारे श्याम का ये दरबार है,