माँ अम्बे हर साल युही घर मेरे आते रहना

माँ अम्बे हर साल युही घर मेरे आते रहना,
नवरातो में युही सदा सुख बरसाते रहना…..

आपके आने से ही मैया मन पावन हो जाता है,
आपके मंदिर से ही मैया घर आगन हो जाता है,
सिंह सवारी जब आती हो,
लेके खुशी के रंग आती हो,
प्यार की मूरत हो मैया प्यार लुटाते रहना…..

जब से तुम्हारे चरण पड़े हैं,
मेरे भाग्य की चौखट पे तबसे मेहरबान है,
मां लक्ष्मी हरपल मेरी किस्मत पे मंगल ही मंगल है,
मैया जबसे मिली है आपकी सेवा,
अपना आशीर्वाद हमेशा हम पे लुटाते रहना…..

सफल हुए हैं कारज सारे,
कोई काम नहीं जीवन में,
हमको हमेशा बांधे रखना अपने प्रेम के बंधन में,
मैया युही निभाते रहना,
नाता युही निभाते रहना,
दर्शन दीवानी आखियो को दरस दीखाते रहना…..
download bhajan lyrics (411 downloads)