दर तेरे आया मैं ओ शेरावाली

दर तेरे आया मैं ओ शेरावाली,
कर दे कृपा है मेरी झोली खाली,
तू कर दे कृपा है मेरी झोली खाली,
अम्बे माँ, अम्बे माँ.....

हर पल मैया तुझको मै याद करू,
सच्चे मन से तेरा मैं ध्यान धरूँ,
मेरे दिल को भाता मैया तेरा रूप सिंगार,
आस तुझी से लगी है मेरी करना तू उपकार,
अम्बे माँ, अम्बे माँ....

आये हैं नवराते मैया तेरे,
होंगे अब जगराते मैया तेरे,
फूल से तेरे भवन सजेंगे महकेंगे दरबार,
सभी दिशाओं में गूंजेगी तेरी जय जयकार,
अम्बे माँ, अम्बे माँ……
download bhajan lyrics (389 downloads)