बोल गौरा बोल तुझको क्या चाहिए

बोल गौरा बोल तुझको क्या चाहिए,
क्या चाहिए गौरा क्या चाहिए,
बोल गौरा बोल तुझको क्या चाहिए.....

ना भोले तेरे महल अटारी ताना मारे लक्ष्मी,
हम को तो भोले जी एक महल चाहिए,
बोल गौरा बोल तुझको क्या चाहिए.....

ना भोले तेरे लहंगा साड़ी ताना मारे लक्ष्मी,
हमको तो भोले जी लाल चुनरी चाहिए,
बोल गौरा बोल तुझको क्या चाहिए.....

ना भोले तेरे बैड रजईया ताना मारे लक्ष्मी,
हमको तो रजईया मखमल वाली चाहिए,
बोल गौरा बोल तुझको क्या चाहिए.....

ना भोले तेरे हीरा मोती ताना मारे लक्ष्मी,
हम को तो भोले जी एक हार चाहिए,
बोल गौरा बोल तुझको क्या चाहिए.....

ना भोले तेरे घोड़ा गाड़ी ताना मारे लक्ष्मी,
हमको तो भोले जी एक कार चाहिए,
बोल गौरा बोल तुझको क्या चाहिए.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (436 downloads)