तेरे सहारे थे दादी जी

तेरे सहारे थे दादी जी, तेरे सहारे हैं, तेरे सहारे ही रहेंगे औ मेरी मैया,
तेरे हवाले थे दादी जी, तेरे हवाले हैं, तेरे हवाले ही रहेंगे औ मेरी मैया....

चरण कमल की सेवा देदो, नित उठ भवन बुहारूं,
प्रेम पूरित नयनो से  तेरी निर्मल छवि को निहारूँ,
भक्ति का  वरदान दे दो, ओ मेरी मैया.....

तेरे सिवा मेरी झुंझुनुवाली कोई नही है हमारो,
दर दर की है ठोकर खाई मिलो न कोई सहारो,
अब तो आकर बांह पकड़ लो, ओ मेरी मैया.....

दुनियां के सब रिश्ते नाते माया का है डेरा,
एक तू ही लागे अपनी सर पे हाथ जो फेरा,
भवसागर से पार लगादो, ओ मेरी मैया.....

जन्म मरण के फेरों में दादी नैया डगमग डोले,
होता निश्चय भवपार वही जो जय दादी की बोले,
करे यही अरदास  "गम्भीर", ओ मेरी मैया.......
download bhajan lyrics (469 downloads)