हारा वालेया मेरे अंदर अंधेरा

हारा वालेया मेरे अंदर अंधेरा,
चानन कर दिखला दे, मेरे अंदर अंधेरा....

बचपन आया खेल गवाया,
नाम ना जपया तेरा, मेरे अंदर अंधेरा,
हारा वालेया.....

आई जवानी बड़ी मस्तानी,
बिच्छू ने घेरा पाया, मेरे अंदर अंधेरा,
हारा वालेया.....

आया बुढ़ापा बड़ा लालची,
रोगा घेरा पाया, मेरे अंदर अंधेरा,
हारा वालेया.....

अंदर वड वड लाइया समाधिया,
श्याम नहीं लबदा मेरा, मेरे अंदर अंधेरा,
हारा वालेया.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (779 downloads)