मैया रानी आयेगी

मैया रानी आयेंगी,शेरावाली आयेंगी,
कि खुला दरवाजा रखना....

जब से हमने होश संभाला,
तब से मैया तुमको जाना,
चरणों में शीश झुका के,
बिगड़ी तकदीर बनाना,
कि खुला दरवाजा रखना....

मैया के नवरात्रे आये,
सब बैठें हैं शीश झुकाये,
आशा की ज्योति जला के,
लगा के भोग ताजा रखना,
कि खुला दरवाजा रखना....

जो श्रद्धा से माँ को बुलाये,
उस घर में माँ दौड़ी आये,
फूलों से घर महका के,
एक लोटा जल का ताजा रखना,
कि खुला दरवाजा रखना.....

जिस पे मैया हो जाए प्रसन्न,
उसको देंगी माँ पहले दर्शन,
मैया की भेंटें गाके,
बजा के गाजा बाजा रखना,
कि खुला दरवाजा रखना.....
download bhajan lyrics (386 downloads)