दिल मेरो ले गया साँवरिया

दिल मेरो ले गया साँवरिया, ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरो ले गया साँवरिया, ओढ़ के काली कामलिया.....

य मीरा तुम्हे पुकारे,
रो रो के नीर बहावे,
मोए जहर पीला जा साँवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरो ले गया साँवरिया, ओढ़ के काली कामलिया.....

ये द्रोपत तुम्हे पुकारे,
रो रो के नीर बहावे,  
मेरा चीर बढ़ा जा सावरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरो ले गया साँवरिया, ओढ़ के काली कामलिया.....

ये हरिश्चंदर तुम्हे पुकारे,
रो रो के नीर बहावे,
मेरा घड़ा उठा जा साँवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरो ले गया साँवरिया, ओढ़ के काली कामलिया.....

ये नरसी तुम्हे पुकारे,
रो रो के नीर बहावे,
मेरा भात भरा जा साँवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरो ले गया साँवरिया, ओढ़ के काली कामलिया.....

ये मोरध्वज तुम्हे पुकारे,
रो रो के नीर बहावे,
मेरा आरा चला जा साँवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरो ले गया साँवरिया, ओढ़ के काली कामलिया.....

ये भगत तुम्हे पुकारे,
रो रो के नीर बहावे,
मोए दर्शन दे जा साँवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरो ले गया साँवरिया, ओढ़ के काली कामलिया.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (332 downloads)