राधा कब तक नैन

राधा कब तक नैन छुड़ावेगी तेरे पीछे पड़ो साँवरिया....

आसन डाल बाग में बेठों,
अब तो फुलवा तोड़न आवेगी,
तेरे पीछे पड़ो साँवरिया,
राधा कब तक नैन छुड़ावेगी तेरे पीछे पड़ो साँवरिया....

आसन डाल ताल पे बेठों,
राधा साड़ी धोवे आवेगी,
तेरे पीछे पड़ो साँवरिया,
राधा कब तक नैन छुड़ावेगी तेरे पीछे पड़ो साँवरिया....

आसन डाल कुए पे बेठों,
राधा पानी भरने आवेगी,
तेरे पीछे पड़ो साँवरिया,
राधा कब तक नैन छुड़ावेगी तेरे पीछे पड़ो साँवरिया....

आसन डाल जमना पे बेठों,
राधा जमना नाहाने आवेगी,
तेरे पीछे पड़ो साँवरिया,
राधा कब तक नैन छुड़ावेगी तेरे पीछे पड़ो साँवरिया.....

आसन डाल महल में बेठों,
राधा सेज लगाने आवेगी,
तेरे पीछे पड़ो साँवरिया,
राधा कब तक नैन छुड़ावेगी तेरे पीछे पड़ो साँवरिया.....

आसन डाल मंदिर में बेठों,
राधा भोग लगाने आवेगी तेरे पीछे,
तेरे पीछे पड़ो साँवरिया,
राधा कब तक नैन छुड़ावेगी तेरे पीछे पड़ो साँवरिया.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (487 downloads)