भक्त चलो गाते चलो खाटू चलो रे

भक्तों चलो गाते चलो खाटू चलो रे,
श्याम बाबा ने बुलाया चलो खाटू चलो रे.....

मुझे श्याम का संदेशा कुछ ऐसे मिला रे,
मुझे सपने में बाबा का खत मिला रे,
सपने में देखा मैंने श्याम प्यारा रे,
श्याम बाबा ने बुलाया चलो खाटू चलो रे,
भक्तों चलो गाते चलो खाटू चलो रे.....

चलो रींगस से मिलकर निशान उठाएं,
चलो बाबा को मिलकर निशान चढ़ाएं,
सपने में देखा निशान प्यारा रे,
श्याम बाबा ने बुलाया चलो खाटू चलो रे,
भक्तों चलो गाते चलो खाटू चलो रे....

श्याम कुंड में डुबकी तो जो भी लगाए,
श्याम नैया तो पल में ही पार लगाए,
सपने में देखा श्याम कुंड प्यारा रे,
श्याम बाबा ने बुलाया चलो खाटू चलो रे,
भक्तों चलो गाते चलो खाटू चलो रे.....
download bhajan lyrics (455 downloads)