मईया जी बेड़ा पार कर दो

शरण में तेरी जो भी आता खाली झोली भर ले जाता,
शरण में तेरी जो भी आता खाली झोली भर ले जाता,
मैं भी आया तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मैं भी आया तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मईया जी बेड़ा पार कर दो मईया जी बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
शरण में तेरी जो भी आता.....

इतनी किरपा हम पर करना, हाथ दया का सिर पर धरना,
बार-बार आउं तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मैं भी आया तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मईया जी बेड़ा पार कर दो मईया जी बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
शरण में तेरी जो भी आता...

तुमने पुकारा हम चले आये, भेंट चढ़ाने कुछ नही लाये,
दिल ही करो स्वीकार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मैं भी आया तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मईया जी बेड़ा पार कर दो मईया जी बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
शरण में तेरी जो भी आता.....

भाव की माला भेंट चढ़ायें, हा जोड़ कर शीश झुकायें,
करे पूजा सत्कार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मैं भी आया तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मईया जी बेड़ा पार कर दो मईया जी बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
शरण में तेरी जो भी आता.....

हमको तो सुख भोग ही प्यारा, दे जिसमे हित हो हमारा,
तुम ही हो पालनहार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मैं भी आया तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
मईया जी बेड़ा पार कर दो मईया जी बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार मईया जी बेड़ा पार कर दो,
शरण में तेरी जो भी आता.....
download bhajan lyrics (437 downloads)