मुझे तूने मैया बहुत कुछ दिया है

मुझे तूने मैया बहुत कुछ दिया है,
मुझे तूने मैया बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
मुझे तूने मैया बहुत कुछ दिया है.....

ना मिलती अगर माँ कोई दात तेरी,
जमाने मे क्या थी औकात मेरी,
मुझे तूने जीने के काबिल किया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
मुझे तूने मैया बहुत कुछ दिया है......

किया कुछ नही है शर्मसार हूँ मैं,
तेरी रहमतो का तलबगार हूँ मैं,
दिया कुछ नही लिया ही लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
मुझे तूने मैया बहुत कुछ दिया है......

तेरी रहमतो का इशारा ना होता,
तो दुनिया मे मेरा गुजारा ना होता,
उसे क्या कमी जो तेरा हो गया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
मुझे तूने मैया बहुत कुछ दिया है....
download bhajan lyrics (350 downloads)