बाबा सुनेगा तेरी

बाबा सुनेगा तेरी,
दिल खोल के सुना ले रे,
होजा तू सांवरे का,
वो ही तुझे संभाले,
बाबा सुनेगा तेरी……..

क्यों है उदास पगले,
बाबा है साथ तेरे,
होगा नया सवेरा,
मिट जाएंगे अँधेरे,
जीवन की डोर अपनी,
कर श्याम के हवाले रे,
होजा तू सांवरे का,
वो ही तुझे संभाले,
बाबा सुनेगा तेरी……..

जो सब को पालता है,
कैसे उसे भुलाएं,
वो दर्द प्रेमियों का,
इक पल ना देख पाए,
तुझको लगेगी कलियाँ,
जो पाँव में है छाले रे,
होजा तू सांवरे का,
वो ही तुझे संभाले,
बाबा सुनेगा तेरी……..

विश्वास करले ‘पंकज’,
ये दिन भी ना रहेंगे,
जिनसे मिली है नफरत,
वो ही पलकों पे रखेंगे,
तू प्यारा सांवरे का,
बोलेंगे दुनिया वाले रे,
होजा तू सांवरे का,
वो ही तुझे संभाले,
बाबा सुनेगा तेरी……..

बाबा सुनेगा तेरी,
दिल खोल के सुना ले रे,
होजा तू सांवरे का,
वो ही तुझे संभाले,
बाबा सुनेगा तेरी……
download bhajan lyrics (355 downloads)