बाबा कीर्तन है तेरा

बाबा कीर्तन है तेरा आने में क्या देरी है,
नीले चढ़ के आजा अर्जी मेरी है,

खाटू वाले श्याम धनि की हमने जोत जलाई,
होगा तेरा मेरा मिलना घडी सुहानी आई,
हम तो आस लगाये बेठे मर्जी तेरी है,
बाबा कीर्तन है तेरा.......

बिन भजनों के बाबा मेरा मनवा नही लागे,
चोबीस घंटो भजन सुनाउ बेठ के तेरे आगे,
भजन भाव के बिना ज़िन्दगी मेरी अधूरी है,
बाबा कीर्तन है तेरा...........

जबसे गए भजन तुम्हारे हो गये वारे न्यारे,
तेरी शरण में आके बाबा खुल गये भाग्य हमारे,
श्याम ने तेरे नाम की माला जबसे फेरी है,
बाबा कीर्तन है तेरा.......

download bhajan lyrics (1125 downloads)