घंटी टन टन बोले

आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले,
घंटी टन टन बोले,
टन टन बोले,
टन टन बोले,
आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले......

पहला फोन ब्रह्मलोक से आया,
ब्रह्माणी ने फोन उठाया,
ब्रह्मा जी से हो गई बात,
घंटी टन टन बोले,
आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले.......

दूसरा फोन बैकुंठ से आया,
लक्ष्मी मां ने फोन उठाया,
विष्णु जी से हो गई बात,
घंटी टन टन बोले,
आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले.......

तीसरा फोन कैलाश से आया,
गौरा मां ने फोन उठाया,
शंकर भोले से हो गई बात,
घंटी टन टन बोले,
आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले……..

चौथा फोन अयोध्या से आया,
मां सीता ने फोन उठाया,
राम जी से हो गई बात,
घंटी टन टन बोले,
आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले।

पांचवा फोन गोकुल से आया,
राधा मां ने फोन उठाया,
कान्हा से हो गई बात,
घंटी टन टन बोले,
आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले……

छठा फोन किष्किंधा से आया,
अंजनी मां ने फोन उठाया,
हनुमत से हो गई बात,
घंटी टन टन बोले,
आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले….

सातवां फोन जम्मू से आया,
मैया रानी ने फोन उठाया,
भक्तों से हो गई बात,
घंटी टन टन बोले,
आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले……

आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले,
घंटी टन टन बोले,
टन टन बोले,
टन टन बोले,
आया मैया का फोन,
घंटी टन टन बोले….
download bhajan lyrics (399 downloads)