करले भजन बुढ़ापे में

चुगली करनी छोड़ री बुढ़िया करले भजन बुढ़ापे में.....

एक दिन भजन करो मीरा ने,
आ गए श्याम गिलसिया में,
चुगली करनी छोड़ री बुढ़िया.....

एक दिन भजन करो द्रुपद ने,
आ गए श्याम चुनरिया में,
चुगली करनी छोड़ री बुढ़िया.....

एक दिन भजन करो नरसी ने,
आ गए श्याम नगरिया में,
चुगली करनी छोड़ री बुढ़िया.....

एक दिन भजन करो हरिश्चंद्र ने,
आ गए श्याम गगरिया में,
चुगली करनी छोड़ री बुढ़िया.....

एक दिन भजन करो मोरध्वज ने,
आ गए कान्हा आरे में,
चुगली करनी छोड़ री बुढ़िया.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (416 downloads)





मिलते-जुलते भजन...