तूं मेरी जिंदगी है

तूं मेरी जिंदगी है, तूं मेरी हर खुशी है,
तुही प्यार तुही चाहत, तुही बन्दगीं है,
तूं....

जब तक ना देखूं तुझे, सुरज ना निकले,
जुल्फों के साये साये, मेहताब उबरे,
मेरे दिल में तुम्हीं तूं है, तेरी रोशनीं,
तूं....

छोड़ के दुनिया तुझ को अपना बना लूं,
सबसे छुपा के तुझको, दिल में बसा लूं,
तुहीं दिल का हौश़ साक़ी, तुहीं है ख़ुदी है,
तूं....

मेरे लबौं पे तेरे नगमें मिलेगें,
आंखों में मेरी तेरे जलवे मिलेंगें,
तुहीं मेरी पहली ख़्याईश तुहीं आख़री है,
तूं....

श्रेणी
download bhajan lyrics (574 downloads)