ना झटको जटाओं से गंगा

ना झटको जटाओं से गंगा हमारी गोरा भीग जाएगी....

भोले के माथे का चंदा गोरा की बिंदिया में चमका,
चमक यह कैसे दमकेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे....

गले में सर्पों की माला गौरा के घरवा से उलझी,
यह उलझन कैसे सुलझेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे....

भोले के हाथ के डमरु गौरा के कंगना से उलझा,
यह उलझन कैसे समझेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे....

भोले के अंग मुरागाछा ला गोरा की चुनरी से उलझी,
यह उलझन कैसे सुलझेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे....

भोले के पैर के घुंघरू गोरा की पायल से उलझी,
यह उलझन कैसे सुलझेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे....

भोले के संग में गोरा गोरा की गोद में गणपत,
तीनों का मेल है कैसा नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे....
श्रेणी
download bhajan lyrics (367 downloads)