जब से तूने मुझे चरणों से लगा रखा है

जब से तूने मुझे चरणों से लगा रखा है,
तबसे हर शख से हाथो में उठा रखा है..

उस के दिल में भला डर कैसे बेठ सकता है,
जिसने मेरे श्याम को हिरदये में बिठा रखा है,
जब से तूने मुझे चरणों से लगा रखा है...

नजर आती है बीएस जहा को मेरी अच्छाई,
मेरे हर दोष को तुमने यु दबा रखा है,
जब से तूने मुझे चरणों से लगा रखा है...

लगती है वेसवाद मुझे दुनिया हर एक मस्ती,
जबसे हमने तेरे भजनों का स्वाद चखा है,
जब से तूने मुझे चरणों से लगा रखा है...

तब से रजनी की भी हस्ती जहा में जाहिर है,
जब से तेरे नाम को पहचान बना रखा है,
जब से तूने मुझे चरणों से लगा रखा है..

सोनू को गर्व है वो श्याम प्यारा मेरा है,
जिसको पाने का सबने खाब सजा रखा है,
जब से तूने मुझे चरणों से लगा रखा है....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1019 downloads)