भारत का राजा है

भारत का राजा है दील्ही का महाराजा है,
पारवती का लाल मेरा गणपति बाबा,

तुझको राजा कहते है
हम है तेरे दर के भिखारी,
भोले का भोला है,
दिल मेरा डोला है,
दील्ही का महाराजा है,.........

दुश्मन को भी प्यार दिया,
कितनो को तूने तार दिया,
मुझको अपने दर पे भुलाया,
मेरा तूने उधार किया,
तुमको न छोडू गा ये दिल ना तोडू गा,
सची तेरी सरकार,
पारवती का लाल मेरा गणपति बाबा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1102 downloads)