मैं तो वृन्दावन को जाऊ

मैं तो वृन्दावन को जाऊ मेरे नैना लागे बिहारी से,
मेरे नैना लगे बिहारी से मेरे नैना लगे बिहारी से,
मैं तो वृन्दावन को जाऊ......

घर में खाऊ रुखी सुखी,
मोहे माखन मिले बिहारी से,
मेरे नैना लगे बिहारी से,
मैं तो वृन्दावन को जाऊ......

घर में पहरु फटे पुराने,
मोहे रेशम मिले बिहारी से,
मेरे नैना लगे बिहारी से,
मैं तो वृन्दावन को जाऊ......

घर में सांस ननदिया लडे है,
मोहे आनंद मिले बिहारी से,
मेरे नैना लगे बिहारी से,
मैं तो वृन्दावन को जाऊ......

घर में होए नित कीच कीच बाजी,
मोहे सत्संग मिले बिहारी से,
मेरे नैना लगे बिहारी से,
मैं तो वृन्दावन को जाऊ......
श्रेणी
download bhajan lyrics (1138 downloads)