धीरज बांध के अर्ज लगा ले

धीरज बांध के अर्ज लगा ले,
तेरो जन्म सुधर जासी,
धीरज बांध के अर्ज लगा ले,
तेरो जन्म सुधर जासी,
खाटू आया जाया कर तू,
प्रेम को सौदो पट ज्यासी,
धीरज बांध के अर्ज लगा ले,
तेरो जन्म सुधर जासी.....

ज्यूं ज्यूँ खाटू जावगो तू,
बिना किसी दरकार के,
त्यूं त्यूं प्रेम बढ़ेगो तेरो,
श्याम धनी सरकार से,
ऐ की यारी मिली जो प्यारे,
मौज सू जीवन कट जासी,
धीरज बांध के अर्ज लगा ले,
तेरो जन्म सुधर जासी,
धीरज बांध के अर्ज लगा ले,
तेरो जन्म सुधर जासी.......

माया घणी लुटावे बाबो,
प्रीत में करतो देर जी,
एक बेर जो बंध गई डोरी,
रात ने करे सवेर जी,
श्याम चरण में मिटा ले हस्ती,
दुख में सुख तन दिख जासी,
धीरज बांध के अर्ज लगा ले,
तेरो जन्म सुधर जासी,
धीरज बांध के अर्ज लगा ले,
तेरो जन्म सुधर जासी.......

तेरा तुझ में कुछ नहीं प्यारे,
जो कुछ है सब श्याम का,
ललित क्यों फिर तू,
मालिक बनता,
तू सेवक बन श्याम का,
श्याम नाम की रटन लगा तूं,
तेरो अगलो पिछलो,
सुधर जासी,
धीरज बांध के अर्ज लगा ले,
तेरो जन्म सुधर जासी,
धीरज बांध के अर्ज लगा ले,
तेरो जन्म सुधर जासी......
download bhajan lyrics (401 downloads)