मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला

मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला,
सिर पे हाथ रहे सदा पास रहे बनके खास रहे ,
श्याम  सचा यार निकला,

प्रीत इनसे हुई और बड़ने लगी,
अबतो इनके लिए सांसे चलने लगी ,
बड़ा प्यारा ये लाख्दातर निकला,
बनके खास रहे श्याम साचा यार निकला .....

क्या कहू मैं गज़ब है मेहरबानियाँ ,
पास आती नही है परशानिया,
हमदर्द मेरा श्याम सरकार निकला,
बनके खास रहे श्याम साचा यार निकला ......

इनके नैनो से नैना मिले जो मेरे,
होस घूम हो गया लव खिले न मेरे,
देखो चोखानी ये कलाकार निकला,
बनके खास रहे श्याम साचा यार निकला
श्रेणी
download bhajan lyrics (1009 downloads)