बन गए वैध मुरारी रे

बन गए वैध मुरारी रे बीमार भई राधा......

कहा से आवे वैध सांवरिया, कहा से आवे दवाई रे, बीमार भई राधा,
बन गए वैध मुरारी रे, बीमार भई राधा......

मथुरा से आवे वैध सांवरिया, गोकुल से आवे दवाई रे, बीमार भई राधा,
बन गए वैध मुरारी रे, बीमार भई राधा......

काहे पे आवे वैध सांवरिया, काहे पे आवे दवाई रे बीमार भई राधा,
बन गए वैध मुरारी रे, बीमार भई राधा......

रथला पे आवे वैध सांवरिया, झोले में आवे दवाई रे, बीमार भई राधा,
बन गए वैध मुरारी रे, बीमार भई राधा......

कहा पे उतरे वैध सांवरिया, कहा पे उतरे दवाई रे, बीमार भई राधा,
बन गए वैध मुरारी रे, बीमार भई राधा......

अंगना में उतरे वैध सांवरिया, खूंटी पे टांगो दवाई रे, बीमार भई राधा,
बन गए वैध मुरारी रे, बीमार भई राधा......

नबज देख श्याम देखन लागे, तुमको ना कोई बीमारी रे, बीमार भई राधा,
बन गए वैध मुरारी रे, बीमार भई राधा......

तेरी मेरी प्रीत पुरानी, तूने मोहन नाए पहचाने,
तुम हो पुरुष हम नारी रे, बीमार भई राधा,
बन गए वैध मुरारी रे, बीमार भई राधा,
ये ही है मुझको बीमारी रे, बीमार भई राधा.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (323 downloads)