बस इतनी तमना है दीवानों की

बस इतनी तमना है दीवानों की शेरा वाली माँ दर पे बुलाया करो
तेरे हम है पुजारी सुनो मैया जी ज्योता वाली माँ दर्शन दिखाया करो
बस इतनी तमना है दीवानों की शेरा वाली माँ दर पे बुलाया करो

तेरा सुंदर सा द्वारा सुहाना लगे फूल कलियों से मंदिर का आंगन सजे
जैसे सब के मुकदर बनाते हो तुम मुझे कदमो में अपने लगाया करो
बस इतनी तमना है दीवानों की शेरा वाली माँ दर पे बुलाया करो

तेरी रेहमत बरसती है कायेनात में क्यों न जीकर करू हर बात में
मन में तेरी महोबत समाई हुई प्यार अपने का अमृत पिलाया करो
बस इतनी तमना है दीवानों की शेरा वाली माँ दर पे बुलाया करो

कितना सुंदर ये दिलकश नजारा लगे तेरे भगतो का संग प्यारा प्यारा लगे
गुण गाये सलीम सरजीवन तेरा काज सब के सम्पूर्ण करवाया करो
बस इतनी तमना है दीवानों की शेरा वाली माँ दर पे बुलाया करो
download bhajan lyrics (659 downloads)