मेरी माँ ने आना

ख़ुशियाँ मनाओ सारे ख़ुशियाँ मनाओ,
रल मिल के सारे तालियाँ बजाओ,
हर कोई ये हो बोले मेरी माँ ने आना......

चारों चारों पासे फूल बरसाओ,
पता नहीं माँ कीधरों आवे,
सारे पर्दे खोलो मेरी माँ ने आना,
हर कोई ये हो बोले मेरी माँ ने आना.......

लाल लाल चोला मेरी माँ ने पाया,
सतरंगी चोला मेरी माँ ने पाया,
लाल चुनरियाँ ओढ़े मेरी माँ ने आना,
हर कोई ये हो बोले मेरी माँ ने आना.......

ऊँचा आसन माँ का लगावा,
माँ अपनी पे सदके जावा,
बोलो जय जयकारे मेरी माँ ने आना,
हर कोई ये हो बोले मेरी माँ ने आना.......

download bhajan lyrics (458 downloads)