खोल दे खजाने माँ निहाल कर दे

मुझको भी मैया मालामाल करदे,
निहाल कर दे मालामाल करदे…....

सबको तू कोठी और कार बांटे,
काहे ना मैया मेरी और झाके,
मेरा भी दूर माँ मलाल कर दे,
मुझको भी मैया मालामाल करदे,
खोल दे खजाने माँ निहाल कर दे………

किस्मत तू मेरी भी दे सवार माँ,
अच्छा सा दे दे मुझे कारोबार माँ,
कोई तो ऐसा कमाल कर दे,
मुझको भी मैया मालामाल करदे,
खोल दे खजाने माँ निहाल कर दे………

जो भी मुझे देखे वही सेठ बोले,
नोटों के भर भर के आये झोले,
मेरा भी पूरा सवाल कर दे,
मुझको भी मैया मालामाल करदे,
खोल दे खजाने माँ निहाल कर दे………

करती हो माँ काहे सेवा विचार,
कर दो मैहर मैया बस एक बार,
सिर पे माँ हाथ एक बार रख दे,
मुझको भी मैया मालामाल करदे,
खोल दे खजाने माँ निहाल कर दे………
download bhajan lyrics (464 downloads)