बालाजी महाराज बना दो बिगड़ी मेरी

हो मेरे बालाजी महाराज बना दो बिगड़ी मेरी,
हो माता अंजनी के लाल बना दो बिगड़ी मेरी….

सुना है जो तेरी शरण में आए उसके सब दुखड़े मिट जाए,
हो में तो आम पड़ी तेरे द्वार बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे बालाजी महाराज बना दो बिगड़ी मेरी......

अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी भक्तों के हो तुम हितकारी,
मेरी बिनती है बारम्बार बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे बालाजी महाराज बना दो बिगड़ी मेरी.....

भक्तों में तुम भगत निराले सियाराम जी के प्राणन प्यारे,
ओ हम भगतों के पालनहार बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे बालाजी महाराज बना दो बिगड़ी मेरी.....
download bhajan lyrics (330 downloads)