फागण को आने दो

मैं खाटू में जाऊ गा फागन को आने दो,
फागन को आने दो ॥

फागन का मेला होगा भगतो का रेला होगा,
लेके निशान चलेगे मस्त महिना होगा,
मैं गुमर गाऊ गा संग ढोल बजाऊ गा,
फागन को आने दो.....

मन में उमंगें होगी बाबा से बाते होगी,
सोचु गा श्याम मिले गे खुशियों के फूल खिलेगे,
मैं दर्शन पाऊ गा मैं भोग लगाऊ गा और चवर धुलाऊ गा,
फागन को आने दो.............

खाटू नगरिया सजे गी दुल्हन सी बग तो लगे गी,
सज धज के श्याम मिले गे बाते मन की करेगे,
मैं धूम माचू गा नाचू गा गाऊ गा,
फागन को आने दो ............

खाटू की हर एक गलियां जैकारो से गूंजे गी,
सेवा करे गे सब मिल के दिवाली खूब मने गी,
राहुल भी आये गा वो भजन सुनाये गा और धुमका लगये गा,
फागन को आने दो
download bhajan lyrics (920 downloads)