होली मेरे श्याम संग

आओ जी रल मिल खेले फ़ाग मेरे श्याम के संग में,
फ़ाग मेरे श्याम के संग में,
होली मेरे श्याम के संग में,
आओ जी रल मिल खेले फ़ाग मेरे श्याम के संग में.....

रंग बिरंगे गुलाल ले आओ,
श्याम धनी को रंग रंग जाओ,
रंग दो इसके ऐसे के रंग पहुचे अंग अंग में,
आओ जी रल मिल खेले फ़ाग मेरे श्याम के संग में.....

खाटू धाम की होली हो ऐसी,
बिल्कुल लगे वृन्दावन जैसी,
होली खेलेंगे हम सारे आज मेरे श्याम के संग में,
आओ जी रल मिल खेले फ़ाग मेरे श्याम के संग में.....

रंग दो ऐसे भक्ति के रंग में,
जैसे मीरा रंगी थी रंग में,
ऐसा रंग हो तुम्हारा जो छूटे नही जन्म जन्म में,
आओ जी रल मिल खेले फ़ाग मेरे संग में......
download bhajan lyrics (403 downloads)