घड़ी फागुन मेले की आई

भगतो झूमो नाचो गाओ घडी फागुन मेले की आई,
साल भर इंताजर की घड़ियाँ श्याम भगतो की रंग है लाई,
श्याम का नाम बड़ा अनमोल श्याम की महिमा है भारी,
हर निशान पर श्याम लिखा लो जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तयारी……….

श्याम प्रबु है कलयुग में देवो के देव निराले,
श्याम के भगतो के होते है देखो ठाठ निराले,
खाटू में बैठा बाबा भरता सबकी झोली है खाली,
हर निशान पर श्याम लिखा लो जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तयारी………..

गली गली और और शहर शहर में लग ने लगे जय कारे,
चड़ा रंग है भगतो पर खाटू जाने का प्यारे,
होली खेले गे बाबा के संग में सब ने मन में है ठानी,
हर निशान पर श्याम लिखा लो जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तयारी………

सतु भी भगतो के संग में गावे खूब वधाई,
झूम झूम कर नाच नाच कर सब ने अर्जी लगाई,
बाबा पूरी करदे आस जो भगतो के मन आई,
हर निशान पर श्याम लिखा लो जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तयारी……….
श्रेणी
download bhajan lyrics (318 downloads)