नजरिया मत मारे घनश्याम

नैना तेरे कजरारे सुन्दर है प्यारे प्यारे गहरी झील लागे रे,
नजरिया मत मारे घनश्याम जिगर में तीर मारे रे.....

इन नैनो को देख मैं तो लुट गयी साँवरिया,
जोगन बन गई श्याम हो तेरी मैं तो हो गई बावरिया,
ये नैन मेरे रत्नारे बहते है जल के धारे,
गेहरी झील लागे रे, नज़रिया नज़रिया मत मारे घनश्याम जिगर में तीर मारे रे.....

बिन देखे प्यारे दिलबर अब आता दिल को चैन नहीं,
तुम बिन ऐसे तड़पु मैं तो तडपे ये दिन रेन नहीं,
मेरी अंखियां के तारे सुंदर है प्यारे प्यारे गहरी झील लागे रे,
नज़रिया नज़रिया मत मारे घनश्याम जिगर में तीर मारे रे......

श्याम सलोने जादूगर ऐसा क्या जादू कर डाला,
रूठ के लगाया जाने जिगर मुझको तो घायल कर डाला,
ये नैन में छपनारे सुंदर है प्यारे प्यारे, गहरी झील लागे रे,
नज़रिया नज़रिया मत मारे घनश्याम जिगर में तीर मारे रे......

ओ बेदर्दी सांवरिया तुम दर्द पराया क्या जानो तुम,
दिल की लागी छूटे ना तुम प्रेम निभाना क्या जानो तुम,
ओ राधा रमण हमारे सुंदर है प्यारे प्यारे, गहरी झील लागे रे,
नज़रिया नज़रिया मत मारे घनश्यामजिगर में तेरे मारे रे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (388 downloads)