मेरे सांई मुखड़ा देखो

मेरे सांई का मुखड़ा देखो दमके है दम दम,
झिलमिल झिलमिल तारे चमके चंदा चमके चम चम,

ना देवो सा मुक्त है सिर पे सुल्तानों सा न ताज धरे,
करी फकीरी गली गली में सारे जगत पे राज करे,
धिलमिल धिलमिल झोली चमके साफा चमके चम चम,
मेरे सांई  का मुखड़ा देखो......

दामा का तूने ज़हर उतारा श्यामा का बरम दूर किया,
पानी से तूने दिए जलाये मन हर धन भरपूर किया,
झिलमिल झिलमिल शिर्डी चमके द्वारका माई चमचम,
मेरे सांई का मुखड़ा देखो .....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1028 downloads)