कैसी बैठी री गुफा में मेरी शेरावाली मैया

कैसी बैठी री गुफा में मेरी शेरावाली मैया....

तातो तातो पानी मैया गडुला संजोय,
अरी तू नहा ले री गुफा में, मेरी शेरावाली मैया,
कैसी बैठी री गुफा में मेरी शेरावाली मैया....

लाल लाल चोला मैया गोटा किनारी,
अरी तुम पहनो री गुफा में, मेरी शेरावाली मैया,
कैसी बैठी री गुफा में मेरी शेरावाली मैया....

घिसे घिसे चंदन मैया भरी री कटोरी,
तिलक लगा ले ली गुफा में, मेरी शेरावाली मैया,
कैसी बैठी री गुफा में मेरी शेरावाली मैया....

गोरी गोरी बईया मैया हरी हरी चूड़ियां,
अरी तुम पहनो री गुफा में, मेरी शेरावाली मैया,
कैसी बैठी री गुफा में मेरी शेरावाली मैया....

पान सुपारी मैया ध्वजा नारियल,
भेंट चढ़ाऊं री गुफा में, मेरी शेरावाली मैया,
कैसी बैठी री गुफा में मेरी शेरावाली मैया....

हलवा पूरी मैया सब रस मेवा,
भोग लगाओ री गुफा में, मेरी शेरावाली मैया,
कैसी बैठी री गुफा में मेरी शेरावाली मैया....
download bhajan lyrics (313 downloads)